Subscribe Us

header ads

इन महिलाओं में ज्यादा होता है यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन का खतरा, Experts से जानिए क्या है इसकी वजह और बचाव के उपाय


 Uninary Tract Infection : आज हम आपके लिए एक ऐसी बीमारी के बारे में जानकारी दे रहे हैं, जो ज्यादातर महिलाओं में देखने को मिलती है. यह बीमारी है यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन Uninary Tract Infection (UTI ) अगर समय रहते इसका इलाज नहीं किया गया तो सेहत के लिए खतरा ज्यादा बढ़ सकता है. यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन Uninary Tract Infection (UTI ) को सरल भाषा में समझें तो इसे मूत्र मार्ग का इंफेक्शन कहते हैं.

इसे लेकर हमने डॉ पुनीत गुप्ता से बात की है. पुनीत गुप्ता ग्रेटर नोएडा स्थित शारदा हॉस्पिटल में किडनी रोग विशेषज्ञ हैं. सवाल जवाब के जरिए समझिए यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन से जुड़ी हर एक बात...

सवाल- क्या है यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन (UTI) और इससे सेहत पर क्या असर पड़ता है?

जवाब- यह एक आम बीमारी है, जो ज्यादातर महिलाओं में देखी जाती है. यह बीमारी तब होती है जब रोगाणु मूत्र प्रणाली को संक्रमित कर देते हैं. इसका असर किडनी, ब्लैडर और इन्हें जोड़ने वाली नलिकाओं पर भी पड़ता है. अगर समय रहते इसका इलाज न किया गया तो इसका इंफेक्शन किडनी में भी फैल सकता है और किसी गंभीर बीमारी का कारण बन सकता है.

सवाल- कैसे होती है यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन की समस्या (Uninary Tract Infection)

जवाब- यूटीआई मुख्य रूप से ई-कोलाई बैक्टीरिया से होता है. ये बैक्टीरिया मूत्रमार्ग से होते हुए ब्लैडर तक पहुंच जाता है. पुरुषों की तुलना में महिलाओं में ये समस्या ज्यादा पाई जाती है. इसके अलावा और भी लक्षण होते हैं जो इस बीमारी के होने की वजह होते हैं. यदि संभोग अधिक बार और तीव्र गति से किया जाए तो ये समस्या हो सकती है. 

सवाल- कैसे पता चलता है कि यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन हो गया है? 

जवाब- जब यह बीमारी हो जाती है तो इसकी वजह से पेशाब करने में जलन होती है. कई बार पेशाब लगती है. पेट के निचले हिस्से में दर्द भी होता है. अगर ये बीमारी किडनी तक पहुंच जाए तो पीठ के निचले हिस्से में बहुत तेज दर्द महसूस होता है. इसके अलावा कई बार इसकी वजह से बुखार, ठंड लगना या उल्टी भी महसूस हो सकती है. यूरीन टेस्ट के जरिए यूटीआई के बारे में पता लगाया जा सकता है.

सवाल- इस बीमारी से और कौन-कौन सी समस्या हमें हो सकती है?

जवाब- सही समय पर यूटीआई का इलाज नहीं होने से किडनी खराब होने की समस्या हो सकती है. जिन लोगों को पहले से ही किडनी की दिक्कत है, इसकी वजह से उनमें किडनी फेल होने का खतरा बढ़ जाता है. इस बात की भी संभावना है कि यूटीआई खून के जरिए शरीर के दूसरे अंगों में फैल जाए.

सवाल- इस बीमारी का खतरा किन लोगों के लिए ज्यादा होता है?

जवाब- सेक्सुअली एक्टिव महिलाओं में इस इंफेक्शन की संभावना ज्यादा होती है. शुगर के रोगियों को भी यू.टी.आई होने का खतरा अधिक होता है. जो लोग कम पानी पीते हैं और एक दिन में कई बार नहाने हैं और बहुत देर तक पेशाब को रोक कर रखते हैं, उन्हें ये बीमारी होने का खतरा ज्यादा होता है.  

क्या COVID मरीजों मे Uninary Tract Infection (UTI ) होने की संभावना होती है?
जवाब - जिन मरीजों को Covid infection हुआ है, उनमे देखा गया है कि उन मरीजों मे  Uninary Tract Infection (UTI ) के संभावना अधिक होती है. इस infection मे बार - बार पेशाब जाना तथा रत मे सोने के बाद 3 - 4 बार पेशाब जाना पड़ता है, ऐसी लक्षण वाले मरीजों को Kidney के डॉक्टर से सुझाव लेना चाहिए. 

सवाल- क्या किडनी ट्रांसप्लांट (kidney Transplant) होने के बाद Uninary Tract Infection (UTI ) हो सकता है?
जवाब - Uninary Tract Infection (UTI ) एक सामान्य infection है, जो Transplant होने के बाद हो सकता है. ऐसे लक्षण वाले मरीजों को तुरंत Kidney के डॉक्टर को दिखा कर Treatment करना अनिवार्य है.

सवाल- यूटीआई का इलाज कैसे होता है? (UTI treatment)

जवाब- अगर यूटीआई सामान्य है तो यह बिना दवाई के भी ठीक हो सकती है. अगर गंभीर इंफेक्शन हो गया है तो एंटीबायोटिक दवाओं के जरिए इसका इलाज संभव है. इस बीमारी के इलाज के दौरान डॉक्टर आपको खूब सारा तरल पदार्थ लेने की सलाह देते हैं. गंभीर होने पर अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत भी पड़ सकती है.

Post a Comment

0 Comments