मक्के के आटे का इस्तेमाल मक्के की रोटी बनाने के लिए किया जाता है. खासतौर पर सर्दी के मौसम में मक्के की रोटी और सरसों का साग खाया जाता है. मक्के में कई तरह को पोषक तत्व होते हैं. लेकिन शायद आप ये नहीं जानते हैं कि मक्के के आटे से फेस पैक भी बनाया जाता है. ये आपकी त्वचा में निखार लाने के साथ- साथ स्किन प्रॉब्लम्स को भी दूर रखता है. आइए जानते हैं इस फेस पैक को बनाने की विधि के बारे में.
मक्के का आटा स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद होता है. आप इसका इस्तेमाल टैनिंग और झुर्रियों को दूर करने के लिए कर सकते हैं. इतना ही नहीं इस फेस पैक को लगाने से आपके त्वचा में निखार आता है. दरअसल मक्के में प्रोटीन की भरपूर मात्रा होती है जो त्वचा में कोलेजन को बढ़ाने में मदद करता है. इसके अलावा विटामिन ए, पिगमेंटेशन, सूरज की हानिकारक किरणों से बचाता है.
अगर आपकी स्किन ड्राई और ऑयली हैं तो आपकी त्वचा के लिए ये फेस पैक बहुत फायदेमंद है. इस आटे को लगाने से आपकी त्वचा में ऑयल एब्जॉर्ब हो जाएगा और इसकी वजह से मुंहासों से भी छुटकारा मिल जाएगा. इस आटे में विटामिन डी होता है जो ड्राईनेस को कम करने में मदद करता है. आइए जानते हैं मक्के के आटा का फेस पैक कैसे बना सकते हैं.
सामग्री
मक्के का आटा – एक बड़ा चम्मच
कच्चा दूध – 3 बड़े चम्मच
शहद – एक बड़ा चम्मच
बनाने की विधि
सबसे पहले मक्के का आटा, शहद और दूध को अच्छी तरह से मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लें.
इस फेस पैक को अपने चेहरे पर लगाने से पहले अच्छी तरह से साफ कर लें.
चेहरा अच्छी तरह से साफ होने के बाद पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर लगाएं और पेस्ट को सूखने दें.
जब एक बार पेस्ट अच्छे से सूख जाए तो चेहरे पर दूसरा कोट लगाएं और फिर से पेस्ट को सूखने दें.
पेस्ट का दूसरा कोट जब सूख जाएं तो पानी से धो लें. इस फेस पैक को हफ्ते में एक बार लगाएं और बेहतर परिणाम पाने के लिए चेहरे पर एलोवेरा जेल लगाएं और 12 घंटे तक साबुन या फेसवॉस का उपयोग न करें.


0 Comments