Subscribe Us

header ads

Instant Glow: घर में बनाएं जीरे से बना फेस स्क्रब, हर कोई पूछेगा ग्लो का राज


 भारतीय घरों में जीरा आसानी से मिल जाता है। इसका इस्तेमाल दाल में तड़का लगाना हो या फिर सब्जी को छौकना है। बिना जीरे के इनका स्वाद अधूरा रह जाता है। ये सेहत और त्वचा दोनों के लिए फायदेमंद है। ये वजन कम करने में मददगार है। तो चलिए जानते हैं जीरा से कैसे बनाएं फेस स्क्रब और कैसे करें इसका इस्तेमाल ।

सामग्री

2 बड़े चम्मच जीरा
1/2 कप चीनी
1 बड़ा चम्मच शहद
1/2 कप बादाम का तेल
20 ड्रॉप्स टी-ट्री ऑयल

विधि

एक कटोरी में बादाम का तेल, शहद और टी-ट्री ऑयल मिक्स करें। फिर इसमें जीरा और चीनी डालकर अच्छे से मिलाएं। इसमें जब आपक तार नजर आने लगें, तो समझ लें कि ये तैयार है।इसे जार में डाल कर ठंडी जगह रखें। फेस स्क्रब तैयार है। बॉडी में जहां भी आपको ग्लों चाहिए वहां ये फेस स्क्रब लगाएं। इस स्क्रब को आप 6 महीने तक स्टोर कर के रख सकते हैं। बस इसमें पानी न जाए।

ध्यान दें

इस स्क्रब को इस्तेमाल करने से पहले अपनी एल्बो पर लगा कर ट्रई जरूर करें।

Post a Comment

0 Comments