आयुर्वेद में जामुन का दवा की तरह इस्तेमाल किया जाता है। इस फल में फाइबर, मैग्नीशियम, आयरन और विटामिन-ए, बी और सी पाए जाते हैं, जो सेहत के लिए लाभदायक होते हैं। वहीं, जामुन का सिरका भी सेहत के लिए वरदान साबित होता है। खासकर डायबिटीज के मरीजों के लिए यह अमृत समान है। यह त्वचा, मसूढ़ों और कई अन्य रोगों में गुणकारी है। डायटीशिन हमेशा ब्लड शुगर कंट्रोल करने के लिए जामुन के सिरके का सेवन करने की सलाह देते हैं। डाइट चार्ट के अनुसार, एक एक कप जामुन में 20-25 कैलोरीज पाया जाता है। इसके अलावा, आंखों के लिए भी जामुन किसी वरदान से कम नहीं है।
क्या कहती है शोध
ncbi.nlm.nih.gov पर छपी एक शोध में जामुन के फायदे को बताया गया है। इस शोध में आंखों की देखभाल के लिए डाइट में विटामिन-सी और ए शामिल करने की सलाह दी गई है। वहीं, जामुन में विटामिन-ए और सी दोनों पाए जाते हैं। शोध की मानें तो एक कप जामुन में 7 ग्राम जामुन होता है। इसके लिए एक गिलास जामुन का जूस रोजाना पिएं। इससे आंखों की रौशनी बढ़ती है। साथ ही जामुन का सेवन कर सकते हैं


0 Comments