1. एलोवेरा
इससे ज्यादा सस्ता और अच्छा ऑप्शन शायद ही दूसरा हो। वैसे तो चेहरे के लिए फ्रेश एलोवेरा जेल ज्यादा असरदार माना जाता है लेकिन अगर आपके पास फ्रेश नहीं तो आप मार्केट में मिलने वाले एलोवेरा जेल का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। तो एलोवेरा जेल में हल्दी और मलाई मिलाएं। इसे चेहरे पर अच्छी तरह से लगाएं और हल्का सूख जाने पर नॉर्मल पानी से धो लें। ग्लोइंग स्किन के लिए आप सिर्फ एलोवेरा जेल को भी चेहरे पर लगा सकती हैं।
2. टमाटर और नींबू
दोनों ऐसी चीज़ें हैं जो हर किसी के किचन में मौजूद होती हैं। तो इसके लिए टमाटर का आधा टुकड़ा लेकर उसका जूस निकाल लें और इसमें नींबू का रस मिलाएं। दोनों को मिक्स करें और चेहरे के साथ गर्दन पर भी अप्लाई करें। 20-25 मिनट बाद चेहरा धो लें।
3. दही और शहद
दही में शहद मिलाएं और इसे चेहरे पर लगाकर कम से कम 15-20 मिनट रखें। सूखने के बाद नॉर्मल पानी से चेहरा धो लें और फर्क देखें।


0 Comments