Subscribe Us

header ads

Beauty Benefits Coffee : कॉफी के इन फायदों के बारे में नहीं जानते होंगे आप, दूर हो जाएंगी स्किन प्रॉब्लम्स


 कॉफी (Coffee) के बिना कई लोगों की दिन की शुरुआत नहीं होती है. इस पीने के बाद हम तरोताजा महसूस करते हैं. कॉफी में कई तरह के पोषक तत्व होते हैं जो सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है. लेकिन क्या आप जानते है कॉफी का इस्तेमाल स्किन प्रॉब्लम्स को दूर करने के लिए भी कर सकते हैं. ये आपकी त्वचा के लिए बहुत गुणकारी है. इसमें एंटी ऑक्सीडेंट होता है जो फ्री रेडिकल्स को दूर कर डेमेज स्किन सेल्स को ठीक करने का काम करता है. आप कॉफी का इस्तेमाल एक्ने से छुटकारा पाने से लेकर चेहरे के काले घेरे को कम करने के लिए कर सकते हैं. आइए जानते हैं आप कॉफी का इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं.

डार्क सर्कल्स

कॉफी में कैफिन होता है जो ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाने का काम करता है. ये आपकी त्वचा में नेचुरल ब्लीचिंग एजेंट की तरह काम करता है. इसके लिए आपको एक चम्मच कॉफी पाउडर में एक चम्मच शहद और विटामिन ई ऑयल मिलाना है. इन सभी चीजों को अच्छे से मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लें. इस पेस्ट
को अपनी आंखों के नीचे लगाएं और करीब 15 मिनट बाद धो लें.

एक्ने से पाएं छुटकारा

कॉफी की नियमित रूप से इस्तेमाल कर मुंहासों से छुटकारा पा सकते हैं. इसमें एंटी इंफ्लेमेटरी और एंटी बैक्टीरियल गुण होते हैं. आपको 3 चम्मच कॉफी में 2 चम्मच ब्राउन शुगर और 3 चम्मच नारियल तेल लेना है. इन सभी चीजों को मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें. इस स्क्रब को अपने चेहरे पर लगाएं और करीब 10 मिनट बाद पानी से धो लें.

एंटी एजिंग एजेंट

कॉफी का मास्क लगाने से चेहरे के डार्क स्पॉट्स, फाइन लाइंस और रेडनेस की समस्या से छुटकरा मिल सकता है. इसके लिए एक कटोरी में कॉफी पाउडर, कोको पाउडर , थोड़ा सा दूध मिलाकर पेस्ट तैयार कर लेना है. इस पेस्ट में 2 बूंद शहद और थोड़ा सा नींबू का रस मिलाएं. करीब 20 मिनट के लिए इस फेस पैक को लगाएं रखें और बाद में पानी से धो लें. आप चाहे तो इस फेस पैक को फ्रिज में रखकर 3 दिन तक इस्तेमाल कर सकते हैं.

रेडिएंट स्किन

इसके लिए एक चौथाई कॉफी पाउडर और 3 चम्मच एलोवेरा जेल मिलाएं. इस फेस स्क्रब को शरीर या चेहरे पर इस्तेमाल कर सकते हैं. मिश्रण लगाने के बाद हल्के हाथों से मसाज करें और करीब 10 मिनट बाद पानी से धो लें. एलोवेरा जेल त्वचा को हाइड्रेट रखने में मदद करता है. अच्छी तरह से मसाज करने से चेहरे में प्रकृतिक रूप से निखार आता है.

Post a Comment

0 Comments