Subscribe Us

header ads

ये 6 चमत्कारी फायदे होते हैं लौंग और शहद से, देरी ना करें तुरंत जाने


 आज मैं आपको लौंग और शहद के कुछ चमत्कारिक फायदे बताने जा रहा हूँ किन्तु इससे पहले जानते हैं लौंग और शहद के बारे में -

लौंग क्या है
लौंग के फल गुच्छों में सूर्ख लाल रंग के खिलते हैं, किन्तु पुष्प खिलने के पहले ही तोड़ लिए जाते हैं। ताजी कलियों का रंग ललाई लिए हुए या हरा रहता है। लौंग के चार नुकीले भाग बाह्यदल हैं तथा अंदर के गोल हिस्से में दल और उनसे ढँका हुआ आवश्यक भाग है, पुमंग एवं जायांग। नीचे का हिस्सा फूल का डंठल है। जैसे ही इन कलियों का रंग हल्का गुलाबी होता है एवं वे खिलती है, इन्हें चुन चुनकर हाथ से तोड़ लिया जाता है। कभी कभी पेड़ के नीचे कपड़ा बिछा देते हैं और शाखा को पीटकर इन कलियों को गिरा देते हैं। अच्छे मौसम में इन्हें धूप में सूखा लेते हैं, किंतु बदली होने पर इन्हें आग पर सूखाते हैं। कभी कभी कलियों को सुखाने से पहले गरम पानी से धो लेते हैं। सुखाने के बाद केवल 40 प्रतिशत लौंग बचता है।

शहद क्या है
शहद में जो मीठापन होता है वो मुख्यतः ग्लूकोज़ और एकलशर्करा फ्रक्टोज के कारण होता है। शहद का प्रयोग औषधि रूप में भी होता है। शहद में ग्लूकोज व अन्य शर्कराएं तथा विटामिन, खनिज और अमीनो अम्ल भी होता है जिससे कई पौष्टिक तत्व मिलते हैं जो घाव को ठीक करने और उतकों के बढ़ने के उपचार में मदद करते हैं। प्राचीन काल से ही शहद को एक जीवाणु-रोधी के रूप में जाना जाता रहा है। शहद एक हाइपरस्मॉटिक एजेंट होता है जो घाव से तरल पदार्थ निकाल देता है और शीघ्र उसकी भरपाई भी करता है और उस जगह हानिकारक जीवाणु भी मर जाते हैं। जब इसको सीधे घाव में लगाया जाता है तो यह सीलैंट की तरह कार्य करता है और ऐसे में घाव संक्रमण से बचा रहता है।

लौंग और शहद के 6 चमत्कारिक फायदे
1. लौंग और शहद का सेवन करने से आपकी बॉडी का मेटाबॉलिज्म बड़ता है और आपको अपना वजन कम करने में भी सहायता मिलती है।
2.शहद और लौंग दोनों ही एंटीबैक्टीरियल प्रॉपर्टीज से भरपूर होते है और इससे आपकी स्किन सोफ्ट और शाइनी भी होती है।
3.इसे रोजाना खाने से इम्युनिटी बढ़ती है और आप सर्दी-खांसी जैसी परेशानी से आसानी से बचे रह सकते है।
4.शहद और लौंग में एंटी फंगल प्रॉपर्टी भी होती है। इससे आपके घाव जल्दी भर जाते है।
5.इसमें एंटीऑक्सीडेंट्स भी होता है जिससे आप कैंसर जैसी परेशानी से बच सकते है।
6. शहद और लौंग दोनों में ही फ्लेवोनॉइड्स होते है जिससे हार्ट की बीमारियों से बचा जा सकता है।

Post a Comment

0 Comments