Subscribe Us

header ads

How to reduce pain during sex for women


 

क्‍यों होता है सेक्‍स के दौरान दर्द और इससे कैसे बचें:-

यौन संबंध बनाने के दौरान महिलाओं को होने वाले दर्द (Female Pain During Sex) को डायस्‍पेरेयुनिया (Dyspareunia) कहा जाता है. कई बार तो लोगों के सवाल इस तरह के आते हैं कि आख‍िर यौन संबंध बनाने पर दर्द क्‍यों होता (When Sex Is Painful) है, क्‍या शारीरिक होना वाकई दर्द देता है. चलिए आपको इन सवालों के जवाब देते हैं. 


क्‍या सेक्‍स के दौरान दर्द होता है? और आप अक्‍सर इस बारे में सोचते हैं कि शारीरिक होने पर आपको दर्द क्‍यों होता है (Why does sex hurt?). तो यकीनन आपने इस सवाल के जवाब के लिए बहुत से रास्‍ते चुने होंगे. यौन संबध बनाने के दौरान औरतों में भी अक्‍सर दर्द की श‍िकायत होती है (Female Pain During Sexual Intercourse).तो वह भी नहीं समझ पाती क‍ि सब ठीक होने के बावजूद उन्‍हें दर्द क्‍यों होता है. झ‍िझक के चलते वे अक्‍सर बात भी नहीं कर पातीं. संबंध बनाते समय दर्द होने के (Painful Intercourse (Sex) के कई कारण (Causes) हो सकते हैं. यौन संबंध बनाने के दौरान महिलाओं को होने वाले दर्द (Female Pain During Sex) को डायस्‍पेरेयुनिया (Dyspareunia) कहा जाता है.

Post a Comment

0 Comments